जावरा के शासकीय कमला नेहरू विद्यालय में रक्षाबंधन मिलन समारोह के दौरान हुई बैठक में शासन की एजुकेशन से जुड़ी योजनाओं को सफल बनाने को लेकर हुई चर्चा

In the meeting held during Rakshabandhan Milan Samaroh at Kamala Nehru Vidyalaya, Javra, discussions were held on making the government's education related schemes successful.

जावरा के शासकीय कमला नेहरू विद्यालय में रक्षाबंधन मिलन समारोह के दौरान हुई बैठक में शासन की एजुकेशन से जुड़ी योजनाओं को सफल बनाने को लेकर हुई चर्चा

डेली जर्नल हिंदी डेस्क 

जावरा,  शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा पर बुधवार को रक्षाबंधन मिलन समारोह के साथ बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में समय सीमा में शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्य करने के निर्देशन दिए गए। इन योजनाओं में चाइल्ड ट्रैकिंग एप, सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थी, एक पेड़ मां के नाम, यूडाइस, घर घर तिरंगा, स्कॉलरशिप के लिए खातों का अपडेशन, एजुकेशन पोर्टल 3.0  शामिल है। इसी होने वाले सभी कार्य को करने के निर्देश दिए गए। 

इस दौरान कक्षा 5वी और 8वी की अंकसूची एवं किताबों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक ज्योति पटेल, संकुल प्राचार्य सुमित्रा बामनिया, बीआरसीसी चरण सिंह चंद्रावत, बीएसी राजेश भावसार का जनशिक्षक केसर खान  एवं शिक्षकों द्वारा स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। प्रौढ़ शिक्षा संकुल सह समन्वयक मुकेश देवड़ा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

इस मौके पर श्रीरणजीत सिंह राठौर, वर्दीचंद  सोनगरा,  चारु क्षोत्रिय, नाहरूलाल बसेर, निवेदिता व्यास,  कल्पना भटनागर,  रेखा पांच पांडे, सरिता कटारिया, गायत्री शर्मा, असद अली, सैयद सुरूर अली, सविता शर्मा, अनीता तिवारी, सपना मुनिया , परवीन बी, ओमप्रकाश व्यास, हुसना खान आदि उपस्थित थे।