भाजपा ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र सौंपकर की यात्री सुविधाओं की मांग
BJP submitted a letter to the General Manager of Western Railway demanding passenger facilities

भाजपा ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र सौंपकर की यात्री सुविधाओं की मांग
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के रतलाम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, यात्री सलाहकार समिति सदस्य मनोहर पोरवाल, हेमंत राहोरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
भाजपा नेताओं द्वारा सौंपे गए पत्र में बताया कि वर्तमान में टिकिट घर एवं आरक्षण कार्यालय का स्थान परिवर्तन कर प्लेटफार्म नं. 4 से लगे पुराने बड़े माल गोदाम के यहां बनाना उचित होगा, इससे पर्याप्त यात्रियों को लाभ प्राप्त होगा। पुराने जावरा फाटक से प्लेटफार्म नं.1 व 2 पर जाने हेतु मार्ग खोला जावे। प्लेटफार्म की लम्बाई अधिक होने से मुख्य टिकिट घर से इंदौर तरफ जाने वाले यात्रियों को अधिक पैदल चलना पड़ता है। रेलवे द्वारा निर्धारित दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए प्रीमियम पार्किंग दर अधिक है जिसे कम किया जाना आवश्यक है।
रतलाम जंक्शन से जुड़े 6-7 जिलों के यात्रियों को भोपाल जाने हेतु रेल गाड़ीयों की संख्या बहुत कम है, अतः रात्रि 10 बजे नई रेलगाड़ी चलाई जाए ताकि सुबह भोपाल पहुंच कर वे अपने कार्य पूर्ण कर सकें। इससे राजनैतिक एवं प्रशासनिक लाभ होगा। पूर्व में संचालित 19023 फिरोजपुर-मुम्बई जनता एक्सप्रेस को पुनः चालू किया जावे। ग्रीष्म ऋतु में यात्रियों की सुविधा हेतु सभी प्लेटफार्म पर सामाजिक संस्थाओं को जल सेवा हेतु स्थान उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत मिल सके तथा यात्रियों को पेयजल खरीदना ना पड़े।
दक्षिण भारत की और जाने वाली गाड़िया जो नागदा में रूकती है, उन्हे रतलाम तक बढ़ाया जाए, जिससे दक्षिण भारत से रतलाम की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। भाजपा नेताओं द्वारा मांग पत्र सौंपने से पूर्व महाप्रबंधक के आगमन पर उनका स्वागत कर नमकीन भी भेंट किया।