करियर पर आधारित व्याख्यान सत्र हुआ आयोजन भगत सिंह कॉलेज के एक्सपर्ट ने बताया जीवन में वही करियर अपनाओ जिसमें आपकी रुचि हो और सिर्फ नौकरी करना ही कॅरियर नहीं है
Career based lecture session organized Expert of Bhagat Singh College said, adopt only that career in life in which you are interested and just doing a job is not a career

करियर पर आधारित व्याख्यान सत्र हुआ आयोजन, भगत सिंह कॉलेज के एक्सपर्ट ने बताया जीवन में वही करियर अपनाओ जिसमें आपकी रुचि हो और सिर्फ नौकरी करना ही कॅरियर नहीं है
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
जावरा, सीएम राइज विद्यालय जावरा में कॅरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत कई विशेषज्ञों के व्याख्यान सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, विभिन्न पाठ्यक्रमो, रोजगार निर्माण संबंधित करीब 500 पत्र पत्रिकाओ, कॅरियर के विभिन्न क्षेत्र जैसे बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा, भाषा, प्रबंधन और शिक्षा, व्यवसायिक, इंजीनियरिंग, सुचना प्रोद्योगिकी, कानून, स्वास्थ्य और कल्याण, मिडिया, खेल, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन, आतिथ्य और पर्यटन, मछली पालन, ललित कला आदि से संबंधित करीब 1 हजार कॅरियर कार्ड्स एवं कॅरियर आधारित पोस्टर का प्रदर्शन किया गया।
व्याख्यान सत्र में मुख्य कॅरियर मार्गदर्शन देते हुए भगत सिंह महाविद्यालय जावरा के प्राध्यापक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार चौरसिया द्वारा विद्यार्थियों को बताया कि अपने जीवन में वही करियर अपनाओ जिसमें आपकी रुचि हो और सिर्फ नौकरी करना ही कॅरियर नहीं है, अपना स्वयं का व्यवसाय करना एवं एक अच्छा स्टार्टअप तैयार करना भी एक अच्छा कॅरियर है, चौरसिया द्वारा कॅरियर के विभिन्न सोपानों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।
व्याख्यान सत्र में जावरा विकासखंड सहायक संचालक शिक्षा सुश्री ज्योति पटेल, संस्था प्राचार्य राजेन्द्र बोस, संस्था के कैरियर मार्गदर्शन राकेश डारिया एवं गिरीश मूले के द्वारा भी कॅरियर निर्माण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस मौके पर कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा की प्राचार्य सुमित्रा बामनिया एवं उनके स्टाफ सदस्यों के द्वारा भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कॅरियर मार्गदर्शन शिविर में संस्था के वर्षा तिवारी , सीमा मेहता, मुकेश गहलोत, श्रीमती विभा जेन, रीना धाकड़ आमीन मंसूरी, विजय प्रजापत, पवन अटोलिया एवं संस्था के अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राकेश डारिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन संस्था के उपप्राचार्य संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
सीएम राइस के 11 वी विद्यार्थियों ने किया एजुकेशन टूर, आईटी और कृषि के क्षेत्र में जानी जरूरी जानकारी
जावरा, सीएम राइस महात्मा गांधी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा में नवीन व्यावसायिक शिक्षा के आईटी एवं कृषि ट्रेड में कक्षा 11वी के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण मंदसौर यूनिवर्सिटी (एमआईटी कॉलेज) बायपास चौराहा, रेवास देवड़ा रोड, मंदसौर में भ्रमण किया जिसमें ट्रेड- आईटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी के बारे में विस्तृत जानकारी और साथ ही कंप्यूटर संबंधित सभी फील्ड के बारे में बताया गया एवं ट्रेड - कृषि के छात्रों ने वहां पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला प्लांट पैथोलॉजी प्रयोगशाला के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही पौधों में होने वाले कीट, रोग, उनकी रोकथाम के लिए रासायनिक नियंत्रण , जैविक नियंत्रण ,जैविक खेती एवं विभिन्न प्रकार के खाद एवं उर्वरक के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसमें संस्था के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार बोस एवं उपप्राचार्य संजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे आईटी ट्रेड से विजय प्रजापत एवं कृषि ट्रेड से पवन अटोलिया और अल्का धाकड़ ने भ्रमण करवाया।
कार्यक्रमों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जावरा, सीएम राइस महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कैंपस शाला शासकीय प्राथमिक विद्यालय ऊंट खाना जावरा में वार्षिक गतिविधि के तारतम्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पूरे वर्ष भर विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। विभिन्न गतिविधियों में मुख्यतः नृत्य प्रतियोगिता एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पटेल के मुख्य अतिथि में एवं संस्था प्राचार्य राजेंद्र कुमार बॉस की अध्यक्षता तथा उप प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के आदित्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं में दिव्यांशी, सकीना, काव्यl,प्रियांशी, अंश देवड़ा, पायल, रेहान, कैफे रिजवान, हसनैन, सोफिया, माहिरा, शबाना, भावेश ,पूर्वांश, आशिया, फैज हुसैन,जैनब, सबा, सरफराज आदि पुरस्कृत हुए। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंहचौहान, अंजलि व्यास एवं कीर्ति आचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र कपासिया द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन बसंती लाल गहलोत ने किया ।