पुलिस का खौफ खत्म, बदमाशों का खौफ शुरू स्टेशन रोड़ थाने से चंद मीटर की दूरी पर युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के रात 10 बजे बाद गश्त और चेकिंग प्वाइंट पर सवाल, पिछले 15 दिनों में लगातार चार चाकूबाजी की वारदातों से शहरवासी दहशत में
Fear of police is over fear of criminals is beginning A young man was stabbed to death a few meters away from the station questions are raised on police patrolling and checking points after 10 pm residents of the city are in panic due to continuous incidents of stabbing in the last 15 days

पुलिस का खौफ खत्म, बदमाशों का खौफ शुरू, स्टेशन थाने से चंद मीटर की दूरी पर युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के रात 10 बजे बाद गश्त और चेकिंग प्वाइंट पर सवाल, पिछले 15 दिनों में लगातार चाकूबाजी की वारदातें से शहरवासी दहशत में
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम शहर में बदमाशों आतंक बढ़ता दिखाई दे रहा है। पुलिस का खौफ अब खत्म हो चुका है। स्टेशन रोड़ थाने के कुछ मीटर दूरी पर ही बीती गुरुवार की रात एक युवक पर चाकू से हमल कर उसका मर्डर कर दिया गया और पुलिस कांबिंग गश्त के आदेश का पालन करती हुई चेकिंग में चाकू या धारदार हथियार ही ढूंढती रह गई। इधर हमलावर चकमा देकर बीच सड़क पर मोटरसाइकिल रुकवार चाकू से हमला कर फरार हो गए।
दो दिनों पहले ही टीम बनाकर कांबिंग गश्त के आदेश मिले थे लेकिन शायद डाट की पूल वाला क्षेत्र गश्त के दायरे से बाहर था तभी गुरुवार की रात 10 बजे ही हमला हो गया। बदमाशों का दिलेर ऐसा कि चलते मार्ग पर मर्डर की वारदात कर गए। इससे गश्त पर सवाल खड़े हो रहे है या कहा जाए कि पुलिस के मुखबिर भी घेरे में है। आखिर क्यों डांट की पूल की तरफ चेकिंग प्वाइंट नहीं बनाया गया। इससे बदमाशों का खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है। बीते दिनों हुए एडवोकेट पर हमले को हल्के में लेते हुए सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने छोटा सा मामला बताया था। अब इसका नतीजा सामने है। शहर में वारदातें बढ़ती जा रही है। क्या अब इस घटना को भी सीएसपी छोटा सा ही मामला कहेंगे।
बीते 15 दिनों में चार चाकूबाजी की घटनाएं, शहर की जनता दहशत में
बीते 15 दिनों में कुल चार चाकूबाजी की वारदातें हो चुकी है। हाल ही में बीती रात हुई चाकूबाजी में रईस उम्र 30 पिता मजीद खान पर चाकू से बुरी तरह हमला हो गया। इसमें उसके गले और पेट में चाकू लगने से वह गंभीर घायल हो गया था। हमलावरों ने मृतक रईस के आगे बाइक लगाकर रोका और हमला कर दिया। वार से बचने के लिए गिरते पड़ते आसपास की दुकान में पहुंचा। लोगों ने ने पुलिस को जानकारी दी और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। जानकारी मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी सभी थानों के प्रभारी, सीएसपी, एसडीओपी पहुंचे थे। लगातार चाकूबाजी की वारदातें से जनता दहशत में है।
जानकारी के मुताबिक मृतक रईस हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर बाहर आया हुआ था। इसका विवाद दो-तीन महीने पहले शिवनगर में शराब बेचने को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। इस घटना की कड़ी इसी विवाद से जोड़ी जा रही है। बता दें कि मृतक रईस स्टेशन पर स्थित कैंटीन पर काम करता था। इसकी पत्नी, दो लड़कियां और एक बेटा है।
बीते दिनों हुई चाकूबाजी की वारदातें, चाकूबाजी की वारदात का पहला मामला
करीब 6 दिनों पहले बीते शुक्रवार रात शहर के चांदनीचौक स्थित आजाद चौक में बाइक लेने गए एक युवक को दो अज्ञात युवक चाकू मार कर भाग गए थे। चाकू से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। पीठ में घूसे चाकू को डॉक्टरों ने निकाला। घटना रात करीब 8.30 बजे की थी।
चांदनीचौक में एक ज्वैलर्स के यहां काम करने वाले योगेश उम्र 30 पिता श्यामलाल राठौड़ अपने घर जाने के लिए मार्केट में बने आजाद चौक में अपनी बाइक लेने गया। वहां पर पहले से मौजूद दो युवकों ने पीठ पर चाकू से हमला कर दिया था। पीठ में घाव हो गया। चाकू को जिला अस्पताल के डॉक्टरों को निकाला।
दरअसल चाकू मारने वाले दोनों युवक शुक्रवार दोपहर आजाद चौक में बनी पार्किंग स्थल पर एक नाबालिग को धमका रहे थे। तभी योगेश वहां पर बाथरूम के लिए गया था। छोटे लड़के को धमकाते हुए देख योगेश ने दोनों लड़कों को टोका था। इसके बाद वह वहां से निकल गया था। तभी हमलावरों ने नजर रखी और रात को दुकान से काम खत्म कर आजाद चौक में बाइक लेने गया। तब वहां उन्हीं लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया जो छोटे बच्चे को धमका रहे थे।
दूसरा मामला
बीते दिनों की 19 मार्च को रतलाम के आईए थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकूबाजी की दो वारदातें सामने आई थी। रंगपंचमी की शाम नया गांव में युवाओं के दो घूट आपस में भिड़ पड़े थे चाकू बाजी और पथराव में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए थे जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया था। दरअसल खुले में शराब पार्टी करने से रोकने को लेकर विवाद हुआ चाकूबाजी और पथराव तक आ पहुंचा था मामला।
तीसरा मामला
22 मार्च को भी दीन दयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ईश्वर नगर में कुत्ते के बाइक के नीचे आने की बात को लेकर दो पक्षों में विवादों हो गया था जिसमें मौके पर तो पीड़ित फरियादी ने मामला सुलझा लिया था लेकिन फिर कुछ वहीं मौजूद 8 से 10 लोगों ने उसी फरियादी के घर में घुसकर धार दार हथियार से वार कर घायल किया था। साथ घर में मौजूद महिलाओं के साथ बदसलूकी गाली गलौज की थी। लेकिन इस पर पुलिस ने खेल करते हुए फरियादी के अनुसार रिपोर्ट न लिखते हुए अपनी मर्जी रिपोर्ट बनाई जिसमें केवल तीन लोगों के नाम डाले जबकि फरियादी के पास नामजद 8 लोगों के नाम थे। फिर धारदार हथियार की जगह पर लकड़ी से मारपीट की बात लिखी गई। वहीं पुलिस के द्वारा थाने पर भी फरियादी के साथ आए लोगों के साथ अभद्रता और थप्पड़ मारने की भी बात सामने आई थी जिसकी शिकायत फरियादी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की थी।
चौथा मामला
थाना दीनदयाल नगर अंतर्गत 15 मार्च व 16 मार्च की बीच रात करीब 1.15 बजे ओसवाल नगर में आदतन अपराधी समीर मार्बल के साथ शराब पीने के बाद शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डगर ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। फिर समीर मार्बल को उसका दोस्त नारायण मेडा अपनी मोटरसाइकिल से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल गया था। उक्त घटना पर से थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्रमांक 189/25 धारा 109,296, 3(5)BNS का आरोपी शंकर मईडा, रितेश मईडा और रोशन डगर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले में पुलिस ने हाल ही में गुरुवार को शिवम उर्फ शिवा पिता शैलेन्द्र मेहना निवासी विरियाखेड़ी हाल सिद्धार्थ नगर, रतलाम जो गिरफ्तार किया। इससे पहले मामले से जुड़े अन्य आरोपी रितेश पिता शंभू सिंह मेडा उम्र 18 वर्ष निवासी शांतिनिकेतन स्कूल के सामने ओसवाल नगर, रोशन पिता सतीश डागर उम्र 18 वर्ष निवासी रेलवे पटरी के पास सुभाष नगर हाल मुकाम भोलेनाथ मंदिर के पास ओसवाल नगर और शंकर पिता मांगीलाल मेडा उम्र 19 वर्ष निवासी ओसवाल नगर मईडा पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।