साल 1982 से आदतन अपराधी को एसपी ने किया जिलाबदर, 32 से ज्यादा अपराध है दर्ज
Since 1982, SP has made the habitual criminal a District Commander, more than 32 crimes have been registered

थाना माणकचौक क्षेत्र के आदतन अपराधी एजाज कुरैशी को जिलाबदर करने की कारवाई की गई
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, थाना माणकचौक क्षेत्र के आदतन अपराधी एजाज कुरैशी को जिलाबदर करने की कारवाई की गई। एसपी अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के असमाजिक तत्वों, गुंडे बदमाशों, आदतन अपराधियों पर नजर रखकर कड़ी कारवाई करने के निर्देश जारी किए गए है।
इसी तारतम्य में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणकचौक अनुराग यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के आदतन अपराधीयो पर निगरानी रखी जा रही है। अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जबरही है।
इसी क्रम आदतन अपराधी एजाज कुरैशी जो सन 1982 से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। आरोपी एजाज पर लड़ाई झगड़ा, हत्या का प्रयास, बलवा, जुंआ एक्ट के लगभग 32 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी एजाज कुरैशी के आपराधिक कृत्यों से आम जनता की सुरक्षा एवं लोकव्यवस्था के दृष्टिगत इसको जिलाबदर करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।