रतलाम की जनता पर पड़ा संपति कर वृद्धि का भार, गरीबों और छोटे व्यापारियों को देना होंगे सड़क किनारे ठेला लगाने का शुल्क, कांग्रेस पार्षदों ने जताई ऐसी नाराजगी कि महापौर को जाना पड़ा मनाने , 2025– 26 का बजट भी हुआ पेश
The burden of property tax hike fell on the people of Ratlam, the poor and small traders will have to pay a fee for setting up their carts on the roadside, Congress councilors expressed such displeasure that the mayor had to go to pacify them, the budget for 2025–26 was also presented

रतलाम की जनता पर पड़ा संपति कर वृद्धि का भार, गरीबों और छोटे व्यापारियों देना होंगे सड़क किनारे ठेला लगाने का शुल्क, कांग्रेस पार्षदों ने जताई ऐसी नाराजगी कि महापौर को जाना पड़ा मनाने , 2025– 26 का बजट भी हुआ पेश
डेली जर्नल हिंदी डेस्क
रतलाम, बीते मंगलवार को आयोजित होने वाला नगर निगम का साधारण सम्मेलन रूठने मनाने और डायलॉगबाजी दृश्य जैसा था। ऐसा कोई सम्मेलन नहीं हुआ जिसमें प्रस्तावों का हंगामा और विरोध ना हुआ हो। सम्मेलन शुरू होते ही निगम अध्यक्ष याने कि सभापति महोदया को कांग्रेस के पार्षदों ने घेर लिया और आरोप लगाया कि विकास कार्य केवल बीजेपी वार्ड में और कांग्रेस के वार्डों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। बता दें कांग्रेस के पार्षद के वार्ड में यदि कोई कार्य करवाना हो तो पार्षद को चप्पलें घिसने पड़ती है। लेटर बाजी करनी पड़ती लेकिन बीजेपी के वार्डों में केवल एक फोन पर ही काम हो जाता है। बहरहाल शुरुआती सेशन विकास के नाम पर भेदभाव को लेकर हंगामे में गुजर गया।
कांग्रेस पार्षद रूठे तो मनाने पहुंचे महापौर
इसके बाद सड़क किनारे फुटपाथ पर लगा रहे गुमटी, ठेला, सब्जी विक्रेता सहित अन्य छोटे व्यापारियों से शुल्क वसूलने के बिंदु पर सेशन फिर गरमाया। हॉल में बैठे सभी सदस्य हैरत में पड़ते हुए एजेंडे के चिट्ठे को घूरने लगे लेकिन ये बिंदु कहीं चिट्ठे में दिखाई नहीं दिया। सभी मस्तिष्क में प्रश्नवाचक चिन्ह घूमने लगा कि आखिर यह बिंदु आया कहां से, फिर पता लगा कि वसूली वाला बिंदु तो एजेंडे में डाले बिना प्रस्ताव के तौर पर सम्मेलन में रखा गया। इससे नेताप्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा सहित कांग्रेस के पार्षद आग बबूला हो गए कि आखिर बिना एजेंडे में लाए इस बिंदु को चर्चा कैसे लाया जा रहा है। जबकि इस बिंदु पर निगम ने कभी कार्य भी शुरू कर दिया है। याने वसूली तो कब से शुरू हो चुकी है। ये तो केवल रस्म अदायगी की जा रही है कि इसे सम्मेलन में रख सर्वसहमति से पास करवाना है। लेकिन कांग्रेस के पार्षद इस बिंदु के एजेंडे में ना होने से और इस बिंदु से ऐसे नाराज़ हुए कि सभी कांग्रेस के पार्षद नाराज़ होकर नेताप्रतिपक्ष के चैंबर में जा बैठे और सम्मेलन का बहिष्कार किया। यह देख महापौर प्रहलाद पटेल खुद उनके चैंबर में जाकर मनाने पहुंचे सभी को साथ लेकर सभा हॉल में लेकर पहुंचे।
छोटे व्यापारियों से शुल्क वसूलने को लेकर होगा जमकर कांग्रेस का प्रदर्शन
नेताप्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि गरीबों के साथ यह अन्याय है। क्लपर्व सीएम शिवराज सिंह ने खुद रतलाम में आ कर फुटपाथ के छोटे व्यापारियों से किसी तरह का शुल्क वसूलने से ना किया था और अब शुल्क वसूलने की तैयारी की जा रही है। नेताप्रतिपक्ष ने यह भी याद दिलाया कि चुनाव के दौरान आप ही का यह वादा था कि छोटे व्यापारियों कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा। यह गरीबों के साथ गलत होगा। इसपर महापौर ने बताया कि यह सरकार के ही आदेश अनुसार किया जा रहा है। लेकिन यह सरकार का कैसा दोहरा रवैया जो गरीबों के जीवन से खिलवाड़ करने में लगा है। नेताप्रतिपक्ष ने कहा वे इसका विरोध करते है और बीच सड़क पर इसके विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके इस प्रस्ताव को बहुमद से पास कर लिया गया। बता दें कि इसके विरोध बीजेपी के कुछ पार्षद भी विरोध में थे।
वहीं हरमाला रोड़ का नाम बदलने में बीजेपी के कुछ पार्षद खिलाफ थे उनका कहना था कि इसके बारे में जनता का विचार विमर्श भी जरूरी हैं। बजट में संपत्तिकार को बढ़ाने को लेकर भी कांग्रेस के पार्षदों का विरोध रहा। नेताप्रतिपक्ष वर्मा ने निगम आयुक्त राजीव गांधी सिविक सेंटर के मामले पर सवाल किया कि लापरवाह अधिकारियों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की तो आयुक्त भट्ट ने कोर्ट में मामला चलने की बात कहकर चुप्पी साध ली। साथ ही सीवरेज का मामला भी उठाया गया। सम्पत्ति कर में फिर से 10%की वृद्धि की गई वह भी बीजेपी पार्षदों के बहुमत से। कांग्रेस पार्षद दल ने किया इसका विरोध।
कांग्रेस पार्षद ने अफसरों को कहा, आपकी नौकरी कोई राजा महाराजा का सिंहासन नहीं
वही कांग्रेस के पार्षद सलीम भगवान ने सबकी कार्यालय में बैठकर कार्य करने और फील्ड में नहीं जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप जनता के नौकर है। आपकी नौकरी कोई राजा महाराजा का सिंहासन नहीं है जो मनमाने तरीके कार्य किया जाएगा। कार्यालय में बैठकर कार्य करने से अच्छा फील्ड पर जाकर देखे कि जनता को कितना समस्याओं का सामने करना पड़ रहा है। कहीं गंदे पानी की तो कहीं आवारा पशुओं के जमावड़े की समस्याएं जनता को झेलनी पड़ रही है।
सम्मेलन शाम 6 बजे तक चला जिसमें इन बिंदुओं को पास किया गया
मनीषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित निगम के साधारण सम्मेलन में महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने तृतीय कार्यकाल का बजट प्रस्तुत किया, 29 मार्च को बजट पर होगा विचार-विमर्श एवं निर्णय/स्वीकृति। निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित निगम के साधारण सम्मिलन में महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने तृतीय कार्यकाल का अर्थ वर्ष 2025-26 का आय व्यय पत्रक (बजट) प्रस्तुत किया। प्रस्तुत बजट पर विचार-विमर्श एवं निर्णय/स्वीकृति हेतु 29 मार्च शनिवार को प्रातः 11 बजे से निगम का साधारण सम्मिलन निगम सभागृह में आयोजित किया गया है।
निगम के साधारण सम्मेलन में महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में परिषद् के समस्त सम्मानीय सदस्यों तथा रतलाम नगर के समस्त नागरिकों एवं नगर निगम के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का हार्दिक स्वागत करता हॅॅू तथा आशा करता हूॅ कि जिस प्रकार आपका सहयोग मुझे प्राप्त हुआ है ऐसा ही सहयोग हमें भविष्य में भी प्राप्त होता रहेगा तथा हम सभी एकजुट होकर नगर के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथा ऐसे उल्लेखनीय विकास कार्य करेंगे जो कि सदैव याद रहें।
"मैं रतलाम नगर निगम का इस परिषद् में अपने कार्यकाल का तृतीय बजट अर्थवर्ष 2025-2026 का प्रस्तुत कर रहा हॅू, जिसमें रतलाम नगर के सम्पूर्ण विकास तथा नगर के समस्त नागरिकों को यथासम्भव मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए नगर के सौन्द्रर्यीकरण विकास एवं स्वच्छता में अधिक से अधिक कार्य किये जाने के प्रयास इस बजट के माध्यम से किया गया हैं"
रतलाम शहर के नागरिको को पर्याप्त पेयजल प्राप्त हो सकें इस हेतु नगर निगम परिषद् सतत् प्रयासरत् है। इस हेतु अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत नगर के ऐसे क्षेत्रों जहॉ पाईप लाईन नहीं है उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर एवं समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पाईप लाईन स्थापना का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है साथ ही धोलावाड़ इन्टेकवेल, ऋतुराज पंपिग स्टेशन पर आवश्यकतानुसार मोटर पम्प, ट्रासफार्मर स्थापना का कार्य भी करवाया जा रहा है।
सीवरेज योजना के अन्तर्गत ऐसे क्षेत्र जो सीवरेज लाईन से जोडना छुट गये थे उन्हें भी सीवरेज लाईन से जोडने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है तथा प्रयास किया जा रहा है कि नगर का प्रत्येक घर सीवरेज लाईन से जुड़े एवं नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हों। सीवरेज से संबंधित समस्या के त्वरित निराकरण हेतु प्रयास किये जा रहे है।
नगर में स्वच्छता संबंधी कार्य पूर्ण तत्परता से हो इस हेतु नगर निगम द्वारा सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध करवाये जाकर निंरतर प्रयास किया जा रहा है कि हम हमारे नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायें । इस दिशा में विगत निगम सम्मेलन में मेरे द्वारा आपके समक्ष वादा किया था कि हम स्वच्छता एवं नगर निगम से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु सीएम हेल्पलाईन के तर्ज पर महापौर हेल्पलाईन प्रारंभ कर रहे है साथ ही हमारे द्वारा मोबाईल नम्बर भी दिया जाकर उस पर गंदगी करने वाले के फोटो भिजवाये जाने पर संबंधी व्यक्ति के विरूद्ध चालानी कार्यवाही एवं फोटो भेजने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि रूपये 50/- दिये जाने की पहल की गई है। जिसके अच्छे परिणाम आये है। हमारे एवं आप सभी प्रयासों से नगर के नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है जिसका परिणाम आप सभी के सामने है। मैं सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से पूनः अनुरोध करता हूॅ कि हम हमारे नगर को स्वच्छ बनाने में पूरजोर प्रयास करें।
शहर को सुन्दर एवं सुविधा युक्त करने तथा आम व्यक्ति को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नगर के चौमुखी विकास हेतु निरंतर प्रयास कये जा रहे है जो आप सभी को ज्ञात है। वर्ष 2025-26 के बजट में निम्न मदो में यथोचित बजट का प्रावधान किया गया है। जिसके तहत समस्त मैलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रू. 155.00 लाख, खेलकुद प्रतियोगिता आयोजन पर व्यय रू. 10.00 लाख, रोड़ो की मरम्मत हेतु रू. 750.00 लाख, स्कूल मरम्मत एवं फर्नीचर पर व्यय रू. 50.00 लाख, वाहनों की मरम्मत पर व्यय रू. 130 लाख, निगम भवन/वर्कशाप व अन्य सामुदायिक रू. 614.00 लाख भवन निर्माण पर व्यय, स्टेडियम अन्य खेल मैदान निर्माण रू. 25.00 लाख, नवीन उघान विकास रू. 900.00 लाख, सड़को का डामरीकरण/सीमेन्ट काक्रीट/ब्लॉक आदि रू. 4300.00 लाख, पूलियाओं के चौड़ीकरण हेतु रू. 100.00 लाख, शहर नाला नालीयों का निर्माण रू. 300.00 लाख, पानी की टंकी एवं सम्पवेल निर्माण रू. 100.00 लाख, अमृत योजना दुसरे चरण शहर में नवीन पाईप लाइ्रन नवीन मोटरे आदि हेतु रू. 6000.00 लाख, नवीन वाहन खरीदी हेतु रू. 2170.00 लाख, कार्यालय में नवीन फर्नीचर निर्माण रू. 31.00 लाख, फूड़ झोन निर्माण रू. 300.00 लाख, झील संरक्षण अमृत सागर तालाब का उन्नयन रू. 50.00 लाख, शहर एवं चौराहा सौन्द्रर्यीकरण रू. 500.00 लाख, कायाकल्प योजनान्तर्गत रोड़ निर्माण रू. 800.00 लाख, पूराने कचरे का निष्पादन रू. 1700.00 लाख, अवैध कालोनियों में विकास कार्य रू. 200.00 लाख, स0महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षदगणों को बढे हुए मानदेय के भुगतान रू. 100.00 लाख।
नवीन योजनाओं के तहत जेण्डर आधारित (महिला) की सुरक्षा, परिवहन, शौचालय, हितग्राही मुलक योजनाओं हेतु रू. 100.00 लाख, सिंहस्थ मद अनुदान प्राप्ति पर नवीन निर्माण रू. 700.00 लाख, मछली मार्केट/स्लाटर हाउस हेतु रू. 300.00 लाख, गीताभवन रैनबसेरा हेतु रू. 200.00 लाख, कालिका माता लोक हेतु रू. 200.00 लाख, रिजनल पार्क हेतु रू. 200.00 लाख, सोलर पेनल की स्िापना हेतु रू. 2500.00 लाख, मास्टर प्लान में रोड़ चौडीकरण हेतु रू. 1500.00 लाख, नवनिर्मित फोर लेन रोड़ के मध्य लाईटिंग रू. 100.00 लाख, राष्ट्रीय त्यौहार पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु रू. 15.00 लाख।
इसके अतिरिक्त अन्य अनावश्यक व्ययों में कटौती एवं आवश्यक व्ययां में वृद्धि कर बजट आय व्यय पत्रक मदों में संशोधन के उपरांत अर्थ वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पत्रक (बजट) जिसमें विभिन्न मदों की आय रूपये 42800.00 लाख (रू.चार अरब अटठावीस करोड़) व इसके विरूद्ध व्यय रूपये रू.42743.30 लाख (रू.चार अरब सताईस करोड़ तिरयालीस लाख तीस हजार) इस प्रकार रूपये 56.70 लाख (रू. छप्पन लाख सित्त्तर हजार) की बचत अनुमानित कि गई है।
नगर निगम राजस्व में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयास किये जाकर निगम के समस्त विभागों में वसुली में तेजी लाई जा रही है साथ ही सम्पत्तिकर निर्धारण का जीआईएस सर्वे किये जाने का कार्य भी करवाया जा चुका है। जिसके फलस्वरूप कम क्षेत्रफल का सम्पत्तिकर जमा करने वाले नगारिकों से अन्तर की राशि भी नगर निगम द्वारा नियमानुसार वसूल किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। नगर में अवैध नल कनेक्शनों का सर्वे करवाया जाकर उन्हें नियमित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है ।
निगम को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो इस हेतु अपना सहयोग प्रदान करें जैसे बकाया एवं वर्तमान सम्पत्तिकर, जलकर एवं दुकानों का किराया वसूली के लिए नागरिकों को प्रेरित कर सहयोग करें। जिससे नगर निगम को करों की राशि समय पर प्राप्त हो सकें एवं अपने प्रयासों से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार से भी शहर के विकास कार्यो के लिए राषि उपलब्ध कराने में सहयोग करें ।
बैग के साथ हुआ बजट प्रस्तुत
अर्थवर्ष 2025-26 के बजट की कॉपी बैग के साथ सदस्यों को प्रस्तुत की गई जिस पर सम्मानित सदस्यों द्वारा प्रसन्नता प्रकट की गई।
साधारण सम्मेलन जनहितैषी प्रस्ताव पारित
आयोजित सम्मेलन में नगर निगम की विकास शाखा द्वारा नगर सुधार न्यास की विभिन्न योजनाओं में तीस वर्ष की लीज पर आवंटित भूखण्ड/भवन की लीज समाप्त हो जाने से म0प्र0 नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 (क्रमांक 23 सन 1956) की धारा 80 मध्यप्रदेश नगर पालिका अचल संपत्ति का अंतरण नियम 2016) एवं संशोधन दिनांक 04 मई 2021 के प्रावधानों के अंतर्गत आगामी 30 वर्षों हेतु बढ़ाये जाने के प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किया गया।
नगर पालिक निगम रतलाम की विकास शाखा की समस्त आवासीय योजनाओ में पूर्व में हायर परचेस पर 30 वर्ष की लीज पर आवंटित भवन/भूखंड जिनकी लीज अवधि समाप्त हो गई है तथा भवन/भूखंड धारियों द्वारा लीज पट्टा का संपादन आज पर्यंत तक नही कराया गया है किन्तु ऐसे प्रकरण में जिनमे आवेदन समय सीमा में प्रस्तुत किया जाकर सम्पूर्ण राशि जमा की जा चुकी है ऐसे प्रकरण में स्वीकृति दिए जाने एवं शेष प्रकरणों में आवेदन समय सीमा में प्रस्तुत नहीं किया गया तथा ना ही बकाया राशि जमा किये जाने की कार्यवाही की गई ऐसे प्रकरणों की लीज वृद्धि, लीज पट्टा तथा विक्रय विलेख संपादन की कार्यवाही, नगर पालिक निगम रतलाम की विकास शाखा की समस्त आवासीय योजनाओ में विभिन्न श्रेणियों तथा कोटे में रियायती दर पर भूखंड/भवन आवंटित किये गए है एवं लीज पट्टे की शर्त अनुसार भूखंड रियायती दर का होने से विक्रय तथा हस्तांतरण किये जाने पर प्रतिबन्ध है, ऐसे भूखंड एक से अधिक बार विक्रय भी हो चुके है तथा भूखंड धारियों द्वारा लीज वृद्धि एवं नामांतरण किये जाने की निगम से अनुशंसा किये जाने तथा श्री रामनिवास व्यास को योजना क्रमांक 66 इन्द्रानगर पष्चिम में भूखण्ड क्रमांक 73 के स्थान पर योजना क्रमांक 74 मुखर्जी नगर में ईडब्ल्यूएस श्रेणी का भूखण्ड क्रमांक 98 आकार 480 वर्गफीट आवंटित किये जाने हेतु प्रस्ताव षासन को प्रेशित किये जाने का निर्णय लिया गया।
राजस्व विभाग में नामांतरण एवं भवन निर्माण (एनओसी) राषि को यथावत रखते हुए जनरल दलाली शुल्क राशि रूपये 1000/- निर्धारण किये जाने एवं उक्त शुल्क दिनांक 01/04/2025 से लागु किये जाने संबंधी प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया तथा शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशो के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु संत्तिकर का पुनः निर्धारण कलेक्टर गाईड लाईन में हुई वृद्धि अनुसार समस्त कॉलोनियों को 6 परिक्षेत्रों में विभक्त किया जाकर समस्त परिक्षेत्र भूमि, भवन, आरसीसी, आरबीसी एवं पक्के भवनों (आवासीय/व्यावसायिक) के संपत्तिकर की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया।
नगर निगम रतलाम द्वारा चयनित टु व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहन पार्किग स्थान शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गेट के पास (कालेज रोड), आजाद चौक (चांदनी चौक), डाँ देवीसिंग की गली, धन जी बाई का नोहरा, काशी नाथ का नोहरा, लाडली लक्ष्मी लोकेन्द्र भवन के सामने, सर्वानन्द मार्केट के पीछे तथा आबकारी कम्पाउण्ड पर पेड पार्किग बनाये जाकर दुपहिया वाहने से रूपये 10 दो घन्टे एवं चार पहिया वाहनो से रूपये 25 सिर्फ दो घन्टे के मान से प्रतिदिन शुल्क वसुल किये जाने एवं रात्रि में पार्किग स्थल पर दुपहिया वाहन के रूपये 25/-एवं चार पहिया वाहन से रूपये 100/- लिये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा कर पार्किंग स्थलों में संषोधन किया जाकर प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके अलावा अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड के पास जो खुली भूमि को निजी संस्थाओ से मेले व अन्य कार्यक्रम के लिये 1 रूपये 30 पैसे वर्ग फिट के मान से शुल्क लिया जाता है जो कि काफी कम होकर 2023 से लिया जा रहा है इसमें वृद्धि करते हुए 2 रूपये वर्ग फिट शुल्क लिये जाने का प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया।
आयोजित सम्मेलन में भगवान परशुराम का फरसा गढ़ कैलाश क्षेत्र में स्थल चयन कर लगाये जाने का प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित किया गया।
इसके अलावा आयोजित सम्मेलन में सम्मानित पार्षदगणों द्वारा पुछे गये 15 प्रश्नों पर चर्चा की जाकर उत्तर दिये गये।
आयोजित निगम के साधारण सम्मिलन में नेता पक्ष, नेता प्रतिपक्ष, महापौर परिषद सदस्य व पार्षदगणों ने चर्चा में हिस्सा लिया।