एसबीआई की स्केब शाखा के हेड गार्ड के सेवानिवृत होने पर सम्मान के साथ दी बिदाई
SBI's Scabb branch head guard was given a farewell with respect on his retirement

एसबीआई की स्केब शाखा के हेड गार्ड के सेवानिवृत होने पर सम्मान के साथ दी बधाई
रतलाम, भारतीय स्टेट बैंक की स्केब शाखा में सीनियर सशस्त्र हेड गार्ड की पद पर पदस्थ दुर्गादास चंन्द्रावत की सेवानिवृती पर मंगलवार को उन्हें बिदाई दी गई। चन्द्रावत बैंक में 2005 से 2025 तक सर्विस करने के उपरांत रिटायर्ड हुए। दुर्गादास ने सभी साथियो को धन्यावाद दिया।
बिदाई समारोह मे मैनेजर मनोज दिक्षित, सन्तोष भोगलेकर, लाल सिंग, विपीन वाघेला, सन्तोष पाल, सुरेंद्र सिसोदिया, मनोज शर्मा, महेंद्र नायक, अनुप कुमार, चम्पालाल जोशी, रविन्द्र गरवाल तथा अवार्ड स्टाफ एम्पलाईज यूनियन के संगठन सचिव कल्पेश बैरागी उपस्थित थे।
रिजनल सचिव अमित शुक्ला ने अस्वस्थ होने पर फोन से बधाई दी।
अवार्ड स्टाफ पेन्शन एसोसिएशन के राजेश तिवारी , महेंद्र डोडिया तथा तरनीप्रकाश व्यास ने बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना प्रेशित की।
ईद उल फ़ित्र की मुबारकबाद